पूर्व मंत्री ने मृतक किसान के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर की थी शिकायत

ज़ीरो टॉलरेंस अपराध नीति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाही करते हुए खागा एसडीएम पर कार्यवाही के दिये निर्देश.खागा एसडीएम निलंबित, कार्रवाई के निर्देश

Reporter :  Azra News
Update: 2024-07-03 05:02 GMT

पूर्व मंत्री धुन्नी सिंह ने मृतक किसान को न्याय के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर की थी शिकायत

ज़ीरो टॉलरेंस अपराध नीति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाही करते हुए खागा एसडीएम पर कार्यवाही के दिये निर्देश

 

अजरा न्यूज फतेहपुर

ज्ञात हो कि

चकबन्दी के लेखपाल व अन्य चकबन्दी अधिकारी एस०डी०एम०, डी०एम० द्वारा जमीन की पैमाइश न करने के कारण किसान ने की थी आत्महत्या ।

जिसको लेकर म्रतक के पुत्र ने धुन्नी सिंह से शिकायत की थी उसमें बताया कि

जयचन्द्र सिंह पुत्र स्व० रविकरन सिंह निवासी ग्राग पाई पो० बसवा थाना खागा तहसील खागा जिला फतेहपुर का ने हुसैन गंज से पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री रनवेंद्र प्रताप सिंह से कहा कि

प्रार्थी के पिता जी ने विगत दिनांक 15.06.2024 को तहसील खागा जिला फतेहपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर प्रार्थना पत्र दिया था। जिसका क्रमांक 3008792200686 के निस्तारण हेतु तहसील दिवस प्रभारी श्रीमान उपजिला मजिस्ट्रेट, चकबन्दी अधिकारी, हल्का लेखपाल के विरूद्ध ग्राम पाई तहसील खागा जिला फतेहपुर में हा रही चकों की मनमानी पूर्ण तरमीनी व दलाली के बगावत शिकायत पत्र दिया तो चकबन्दी अधिकारी खागा के सामने उप जिला जिला मजिस्ट्रेट महोदय अतुल कुमार ने प्रार्थी के पिता के साथ अभद्रतापूर्ण आचरण दिखाते हुए कहा कि तुमको जहां मरना है मर जाओ भागों यहां से। उपजिलाधिकारी ने प्रार्थी के पिता जी को भला बुरा कहकर भगा दिया। जिसके कारण प्रार्थी के पिता जी ने अपनी जमीन की पैमाइश न होने और अधिकारियों द्वारा अभद्रता तरीके से व्यवहार के कारण अपने गौशाला में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके जिम्मेदार उक्त अधिकारी हैं।

 

जिसको लेकर धुन्नी सिंह ने म्रतक किसान प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री से मिले

जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़ीरो टोलरेंस अपराध नीति के चलते फौरन कार्यवाही के निर्देश दिए

खागा एसडीएम निलंबित, कार्रवाई के निर्देश

फतेहपुर। किसान की फरियाद अनसुनी करना खागा तहसील के उपजिलाधिकारी को भारी पड़ गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में एसडीएम आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद के लखनऊ कार्यालय से संबद्ध होंगे। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी।

 

खागा तहसील के ग्राम पाई के किसान रविकरन सिंह ने 15 जून को संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील खागा में एसडीएम अतुल कुमार को भूमि विवाद संबंधी शिकायत प्रार्थना पत्र दिया था। एसडीएम अतुल कुमार ने मामला गंभीर होने के बाद भी शिकायत का ससमय व गंभीरतापूर्वक निस्तारण नहीं किया था। ऐसे में मामले की जांच मंडलायुक्त प्रयागराज और पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र को सौंपी गयी। उक्त दोनों ही अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में एसडीएम अतुल कुमार को दोषी ठहराया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तहसील खागा एसडीएम अतुल कुमार को निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी कार्यालय से जानकारी मिली कि शासन के निर्देश का पालन करते हुए खागा उपजिलाधिकारी को जनपद से कार्यमुक्त कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News