बकरी पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ करते बीओबी के क्षेत्रीय प्रबंधक।

हसवा विकास खंड के रामपुर थरियांव स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा बकरी पालन का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Reporter :  Azra News
Update: 2024-07-04 16:54 GMT

दस दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ

फोटो परिचय- बकरी पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ करते बीओबी के क्षेत्रीय प्रबंधक।

थरियांव/फतेहपुर। हसवा विकास खंड के रामपुर थरियांव स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा बकरी पालन का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार झा मुख्य अतिथि रहे। संस्थान के निदेशक प्रतीक शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करने के साथ ही प्रशिक्षण का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित करके किया। मुख्य अथिति श्री झा ने बकरी पालन क्यों करें तथा अपनी आय बढाने हेतु इसके बारे में अवगत करवाया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देने के साथ साथ पूरी निष्ठा और उमंग के साथ प्रशिक्षण में सहभागिता करने की अपील की। इस अवसर पर संकाय सदस्य सत्येन्द्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। संस्थान से परीक्षित मौर्या, महेंद्र कुमार, संदीप कुमार, कमल किशोर आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News