यूट्यूब वाले बाबा ने मनाया होली मिलन समारोह
फोटो परिचय- नहर कालोनी में मित्रों संग होली मनाते यूट्यूब वाले बाबा।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के नहर कॉलोनी में यूट्यूब वाले बाबा अंशु मौर्य, महेंद्र मौर्य, अजय मौर्या, प्रशांत मौर्य, सोनू यादव, आलोक यादव, सर्वेश मौर्य, अंशु मिश्रा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। होली मिलन समारोह में जिले भर से दूर-दूर से आए भाई बहन और मित्रों के साथ मिलकर के एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाई। समारोह में यूट्यूब वाले बाबा महेंद्र मौर्य ने कहा कि होली का पर्व ईश्वर के प्रतीत अटूट आस्था व विश्वास तथा सामाजिक समरसता का पर्व है। इसे हम सब लोग बहुत ही उत्साहपूर्वक मिलजुल कर एक दूसरे को खूब अबीर गुलाल एवं गले मिलकर के होली का त्योहार हम सब लोग मानते हैं। इस मौके पर शिवम तिवारी, विक्रम सिंह, अंकित सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
यूट्यूब वाले बाबा ने मनाया होली मिलन समारोह
