अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– जिले के तेज स्टेट स्थित डम्बल जिम में जनपद स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया और विजेता को उचित पुरस्कार की भी घोषणा की गई जिसमें जनपद के अलग-अलग स्थानों से आए बॉडी बिल्डिंग का शौक रखने वाले युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें विजेताओं को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता को में तीन कटेगरी रखी गई थी प्रथम 50 किलो वजन दूसरा 60 किलो वजन तृतीय 70 ओपन के युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त युवाओं को पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर डम्बल जिम के प्रबंधक सौरभ अग्रहरि,संचालक आयुष गुप्ता, मयंक मिश्रा,अभय सिंह ने बताया डम्बल जिम में सदैव इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता और इसमें युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। इस मौके पर शान कुमार वाल्मीकि,रुद्र ठाकुर,सोमनाथ, साहिल,तनु,आदित्य, ओम सोनी, अर्पित,प्रांजल आदि लोग उपस्थित रहे
आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दम
