युवा विकास समिति ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
– तालाबों का मुद्दा सदन में उठाने की मांग
फोटो परिचय- सांसद को ज्ञापन सौंपते समिति के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़फतेहपुर। जिले में तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर युवा विकास समिति के पदाधिकारियों ने सांसद नरेश उत्तम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप कर लोकसभा सदन पर इस मुद्दे को उठाने की मांग किया। तालाबों के संरक्षण व तालाब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के लिए लोकसभा के सदन में जनपद के तालाबों को बचाने के लिए आवाज उठाने की मांग की गई।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि फतेहपुर नगर पालिका क्षेत्र में 84 तालाब कागजों में दर्ज है परंतु समय के साथ प्रशासन की अनदेखी से भूमाफियाओं की नजर शहर में स्थित तालाबों पर लगी हुई है। जिसके कारण तालाबों का अस्तित्व मिट रहा है। सांसद को ज्ञापन सौंप कर तालाब बचाने की अपील की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी ऋषि बाजपेई, नगर अध्यक्ष आफताब अहमद व अंकित अग्निहोत्री रहे।
युवा विकास समिति ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, तालाबों का मुद्दा
