लौह पुरूष की जयंती पर निकलेगी चार दिवसीय रथ यात्रा: जनसेवक
– महापुरूषों की प्रतिमाओं पर किया जाएगा माल्यार्पण
फोटो परिचय- पत्रकारों से बातचीत करते प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह।
फतेहपुर। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 वीं जयंती के अवसर पर विगत वर्षों की भांति परंपरागत अलग-अलग तिथियों में चार दिवसीय सद्भावना अखण्ड सरदार पटेल विशाल रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करेगी और रास्ते में पड़ने वाले महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा।
यह बात मंगलवार को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने कहा कि सदभावना अखण्ड सरदार पटेल विशाल रथ यात्रा की शुरूआत 21 अक्टूबर को लौह पुरूष की प्रतिमा स्थल पटेलनगर चौराहे से होगी। प्रातः नौ बजे यात्रा निकलेगी और नऊवाबाग से अल्लीपुर, कुंवरपुर मोड़, बड़ौरी, मलवां, कल्यानपुर, मुरादीपुर चौराहा, चौडगरा, आैंग, खदरा, करचलपुर, दिवालपुर, टिकरा, देवमई, शकूराबाद, जहानाबाद, कलाना, अमौली, आजमपुर गढ़वा, जलालपुर आदि स्थानों से होते हुए पुनः पटेलनगर आएगी। तत्पश्चात 24 अक्टूबर को यात्रा फिर पटेलनगर चौराहे से प्रातः नौ बजे शुरू होगा वर्मा तिराहा, लोधीगंज, थरियांव, ब्राम्हणपुर, महिचा मंदिर, खागा, त्रिलोचनपुर, निहालपुर, शिवपुर, इकौरा, गोदौरा, सुधवापुर, तक्कीपुर, कठरिया, रक्षपालपुर, खखरेरू, ऐमापुर, डेंडाई, धाता कस्बा पहुेचगी। वापसी धाता, रक्षपालपुर, खागा से पटेलनगर चौराहा आएगी। 27 अक्टूबर की यात्रा प्रातः आठ बजे पत्थरकटा चौराहा से शुरू होकर नगर पालिका, बाकरगंज, सातमील, असनी, लालगंज, गुरूबक्सगंज, बछरावां, मोहनलालगंज, तेलीबाग, वीवीआईपी गेस्ट हाउस, हजरतगंज लखनऊ में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल पर पहुंचेगी। जहां छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व विचार गोष्ठी की जाएगी।
साथ ही विभिन्न महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आखिरी दिन की यात्रा 31 अक्टूबर को होगी। प्रातः नौ बजे प्रतिमा स्थल पटेलनगर में माल्यार्पण होगा तत्पश्चात यात्रा पत्थरकटा चौराहा, सदर हास्पिटल, ज्वालागंज, वर्मा तिराहा, देवीगंज, राधानगर, जोनिहां चौराहा, नई तहसील, अवंतीबाई चौराहा, छत्रपति साहू जी महाराज चौराहा, सम्राट अशोक तिराहा, लाल बहादुर शास्त्री तिराहा, गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहा कचेहरी होते हुए पुनः प्रतिमा स्थल पटेलनगर पहुंचेगी। रास्ते में पड़ने वाले सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया जाएगा। उन्होने सभी वर्गों के लोगों ने इस यात्रा में सहभागिता सुनिश्चित करने का आहवान किया।