रामलीला कमेटी की करतूतों से डीएम को कराएंगे अवगत

 रामलीला कमेटी की करतूतों से डीएम को कराएंगे अवगत
– बैठक में रामलीला व सवारी निकालने के लिए तन-मन से सहयोग करने का निर्णय
फोओ परिचय- रामलीला कमेटी की बैठक में भाग लेते लोग।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के ज्वालागंज स्थित रामलीला मैदान में श्री महानंद रामलीला कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि कार्यरत कमेटी की करतूतों से जिलाधिकारी को जल्द ही अवगत कराया जाएगा। साथ ही रामलीला व सवारी निकालने के लिए तन-मन से सहयोग करने का भी निर्णय लिया गया।


बैठक महानंद रामलीला कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष/मंत्री ज्ञान प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में कार्यरत कमेटी द्वारा अनियमितता व भ्रष्टाचार किया जा रहा है। रामलीला पर्व पर दशहरे में भगवान जी की सवारियां जीर्ण-शीर्ण हो गई हैं। कम संख्या भी होती जा रही है क्योंकि सवारियों का रख-रखाव व व्यवस्था ठीक नहीं है। उन्होने कहा कि शोभा यात्रा में पूरी सवारियां भी नहीं निकाली जाती। पात्रों का चयन भी समुचित तरीके से नहीं किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आय-व्यय का भी कोई लेखा-जोखा नहीं है। इस विषय को लेकर जल्द ही रजिस्ट्रार व जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। बैठक में रामलीला परिसर में किराएदारों ने संकल्प लेते हुए आहवान किया कि रामलीला व सवारी निकालने हेतु धन के साथ-साथ मन-मन से सहयोग करेंगे। बैठक में कमल किशोर शुक्ल, मनोज त्रिवेदी, रवि प्रकाश दुबे, रंजू तिवारी, पंकज तिवारी, रूपम मिश्रा, सुरेश शुक्ला, राजेन्द्र पाण्डेय, बब्लू गुप्ता, नरेश गुप्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *