पाक्सो एक्ट का वांछित गिरफ्तार
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला अपराध दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर गेरिया निवासी पास्को एक्ट समेत महिला अपराध में वांछित अभियुक्त फईम अहमद उर्फ सलमान पुत्र समीम अहमद को मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पक्ष न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम पुलिस टीम में निरीक्षक श्याम सुन्दर यादवए कां0 प्रवीण कुमार शामिल रहे।
………………………………………………………………………..
तीस अपराधियों पर गुण्डा एक्ट की कार्रवाई
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभ्यस्त तीस अपराधियों के विरूद्ध अंतर्गत धारा 2ध्3 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। सोशल मीडिया सेल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मलवां थाना पुलिस ने तीनए हुसैनगंज एकए खागा पांचए खखरेरू तीनए किशनपुर नौए धाता एकए बिंदकी दोए बकेवर एकए जहानाबाद एकए गाजीपुर एकए ललौली एकए असोथर एकए राधानगर पुलिस ने एक अपराधी पर कार्रवाई की है।
………………………………………………………………………..
मानसिक तनाव में महिला ने खाया जहरए मौत
फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनपुर में मानसिक तनाव के चलते 45 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी ला रहे थे तभी रास्ते मंे उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार रोशनपुर गांव निवासी चेतपाल की पत्नी बिटिया ने शनिवार की देर शाम मानसिक उलझनों के कारण जहरीला पदार्थ खा लिया कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
.……………………………………………………………………….
युवक ने लगाई फांसी हत्या का आरोप
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के साखा गम्हिरी में शनिवार की रात संदिग्ध अवस्था में 35 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की बहन ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
जानकारी के अनुसार साखा गम्हिरी गांव निवासी राकेश का पुत्र पिन्टू ने संदिग्ध अवस्था में शनिवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव को कब्जे मे ंलेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक की बहन मंजू के अनुसार जिस स्थान पर उसके भाई ने फांसी लगाई थी वहीं पास में खून भी पड़ा था। जिससे उसे शक है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।
.………………………………………………………………………
अलग.अलग सड़क हादसों में चार की मौत
फतेहपुर। जनपद के अलग.अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पुलिस ने शवों को विच्छेदन हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार औरेया जनपद के थाना फफूंद गांव लालपुर निवासी झल्लर सिंह का 24 वर्षीय पुत्र कुलदीप सिंह ट्राला चालक था। बताते हैं कि औंग थाना क्षेत्र के गुधरौली के समीप सड़क पार करते समय डीसीएम की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के चाचा मनीष ने बताया कि उसका भतीजा उड़ीसा से जयपुर जा रहा था। इसी प्रकार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के भगनाखेड़ा गांव निवासी रहिमाल का 26 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार साइकिल से किसी काम से जा रहा था जब वह दूधीकगार मोड़ पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजानीपुर गांव निवासी शिवबालक का 65 वर्षीय पुत्र रामभजन पश्चिमी बाईपास के समीप घर का सामान लेने जा रहा था तभी सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बहेरा सादात गांव निवासी कलीम अहमद का 55 वर्षीय पुत्र पप्पू पैदल दुकान से सामान लेने जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
पाक्सो एक्ट का वांछित गिरफ्तार, तीस अपराधियों पर गुण्डा एक्ट की कार्रवाई
