पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ हथगाम, फतेहपुर। विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलग्न अपराधियों की धर पकड़ में थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस लगातार सक्रिय है। पुलिस की सख्ती के चलते अपराधी खासकर प्रतिबंधित पशुओं के वध से संबंधित गतिविधियां चलाने वाले क्षेत्र छोड़ चुके हैं। लगातार वारंटी भी गिरफ्तार किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा अपराध, अपराधियों, टाप टेन अपराधियों, माफियाओं, वांछित, जिला बदर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र के निकट पर्यवेक्षण व पुलिस उपाधीक्षक केके तिवारी के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष अनिकेत भारद्वाज की अगवाई में पास्को एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को हथगाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार यादव मय हमराह कांस्टेबल अन्तिम यादव द्वारा वांछित अभियुक्त गोरेलाल पुत्र रामशरन उर्फ दूबे निवासी ग्राम सराय सांबा उर्फ नगरा सम्बन्धित मुअसं 09/2025 धारा 137(2)/87/352/351(2)/65 (1) बीएनएस तथा 3/4 पाक्सो एक्ट को कसरांव मोड़ पर छिवलहा जाने वाली रोड़ से 50 मीटर की दूरी पर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
