दुर्गा पंडाल में स्वयंसेविकाआ ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान
फोटो परिचय- दुर्गा पंडाल में सड़क सुरक्षा अभियान चलातीं स्वयंसेविकाएं।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति एवं सड़क सुरक्षा समिति प्रभारी अनुष्का छौंकर के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना, सड़क सुरक्षा समिति एवं महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में छात्राओं ने दशहरे के मेले में आए हुए लोगों को सड़क-सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।
यह कार्यक्रम दुर्गा पूजा पंडाल पटेल चौराहा में किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्राओं ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बढ़ती संख्या में सड़क दुर्घटनाएं और उनके गंभीर परिणामों ने इसे एक अत्यावश्यक मुद्दा बना दिया है। लोगों को शासन द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा पखवाड़े के साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के यातायात संकेत तथा उनके उल्लंघन पर सरकार द्वारा जुर्माने के बारे में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा वैष्णवी ने दुर्घटना से देर भली के आदर्श वाक्य को मानने व लोगों द्वारा अनिवार्य रूप से अपने आचरण में उतारने हेतु प्रेरित किया। रोड सेफ्टी क्लब की मेंबर श्वेता ने कीप लेफ्ट, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, चौराहों पर गति कम रखें आदि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम के प्रति लोगों ने उत्साह दिखाया।