खटौली में स्वास्थ्य शिविर व ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन
– ग्रामीणों को एक ही स्थान पर मिला कई स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
फोटो परिचय- शिविर का लाभ उठाते लोग।
फतेहपुर। बहुआ ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत खटौली में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, बाल विकास पुष्टाहार विभाग और पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य शिविर और आयुष्मान शिविर, ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजीव नयन गिरि, खण्ड विकास अधिकारी मनोज अग्रवाल, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विष्णु वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गौतम एवं मुख्य सेविका चित्ररेखा देवी का सहयोग रहा। शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला।
शिविर में 76 लोगों की मधुमेह व रक्तचाप की जांच की गई। 123 लोगों की सामान्य बीमारियों की जांच हुई। विशेष ध्यान गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और किशोरियों पर दिया गया। जिसमें सात महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच और 20 महिलाओं की एनीमिया जांच की गई। इसके अलावा, गोद भराई एवं अन्नप्राशन किया गया। साथ ही 48 लोगों को पोषण संबंधी परामर्श दिया गया और 15 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर में डॉ. साहिबा जमील, प्रमोद कुमार, फार्मासिस्ट तेजपाल सिंह, सीएचओ प्रियंका पटेल, शारदा वर्मा, आयुष्मान मित्र सिद्धांत और एएनएम रीनू देवी, एलटी रामकिशोर, आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा बहु, पंचायत सचिव बलराम शर्मा और ग्राम प्रधान दयावती आदि का शिविर में सहयोग रहा। शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता, आयुष्मान कार्ड और विकास योजनाओं की जानकारी दी गई जिससे उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है।