अवैध कब्जा धारक के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम,एसपी से की शिकायत

  अवैध कब्जा धारक के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम,एसपी से की शिकायत

मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ – जनपद के बिंदकी तहसील अंतर्गत कस्बे अमौली में बलदेव गिरी इंटर कॉलेज के ठीक सामने सरकारी चक रोड गाटा संख्या 1067 पर सरहन खुर्द निवासी संतोष सचान पुत्र कुढ़हादीन ने अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जिसके सापेक्ष प्रार्थी द्वारा विगत वर्षों में राजस्व विभाग को कई बार लिखित में सूचना दी गई थी। जिसको संज्ञान में लेकर तत्कालीन अमौली लेखपाल रजत यादव ने अपनी टीम के साथ जांच की। जो सत्य पाया गया। जहां उक्त कब्जा धारक संतोष सचान के खिलाफ नजदीकी थाना चांदपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया। वहीं प्रशासन के रोकने के बाद भी पुनः हाल ही में दूसरी मंजिल का कार्य भी अवैध कब्जा धारक ने प्रारंभ कर दिया। जिसमें सरिया,जाल तक कार्य पहुंच गया है। इसकी भी सूचना प्रार्थी द्वारा राजस्व विभाग व स्थानीय प्रशासन को दी गई है। लेकिन कब्जा धारक किसी भी शासन-प्रशासन के आदेश को मानना जरूरी नहीं समझता और सरकारी जमीन में अवैध निर्माण कराने पर आमादा है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के सामने कब्जे प्रकरण से संबंधित सारी बातें बताई जहां उन्होंने तत्काल काम रोकने का आश्वासन दिया है। तथा वहीं दूसरी ओर प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को कब्जा धारक के खिलाफ हुए मुकदमे व गुंडागर्दी के साथ कार्य को रोकवाने के लिए गुहार लगाई है। जहां पुलिस अधीक्षक ने भी कब्जा धारक को विभागीय माध्यम से रोकथाम लगवाने का अश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *