ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, मामा की मौत

  ओवरलोड ट्रैक्टर से मामा की मौत, भांजा व बहनोई घायल
– ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
फोटो परिचय-  घटनास्थल का निरीक्षण करते सीओ थरियांव व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ असोथर, फतेहपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनवा रोड पर लवकुश इंटर कॉलेज के सामने ईंट लदे ओवरलोड ट्रैक्टर से बाइक सवार मामा की जहां मौत हो गई है। वहीं भांजा व बहनोई घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। ग्रामीणों ने शव उठाने से मना कर सड़क जाम कर दी। सीओ के आश्वासन के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी अनुसार महेशपुर माथेठा थाना किशनपुर निवासी 33 वर्षीय सानू अपनी बहन काजल हरनवा थाना असोथर के यहां सुबह आया था। देर शाम अपने बहनोई राज किशोर 40 वर्ष व भांजे अंश 12 वर्ष के साथ असोथर बाजार दवा करवाने जा रहा था। इलाज हेतु जाते समय हरनवा-असोथर के लवकुश इंटर कॉलेज के सामने सड़क पर ईंट लदे ओवरलोड ट्रैक्टर की आमने सामने भिड़ंत में हो जाने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक सानू हेलमेट पहनने हुए था। सिर पर ट्रैकर और ट्राली का पहिया चढ़ने से मौत हो गई। बाइक में सवार बहनोई और भांजा गंभीर घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक व ट्राली को हिरासत में लिया। ग्रामीणों की माने तो ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में ओवरस्पीड में ट्रैक्टर चला रहा था। ओवरस्पीड के चलते अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव न उठाने की बात कही। क्षेत्राधिकारी थरियांव सहित असोथर, थरियांव, गाजीपुर, किशनपुर सहित भारी पुलिस मौके पर पहुंची। चार घंटे बाद परिजनों को समझा बुझा कर शव को पंचनामा के लिए भेज दिया गया। बताया जाता है कि मृतक युवक सानू शुक्ला पुत्र स्व चुन्ना चार भाई और दो बहनें थी। युवक पूना महाराष्ट्र में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। होली के त्यौहार में अपने घर आया था। जिसमें युवक सबसे बड़ा था। चार भाईयों में क्रमशः शानू, दीपक, अजय और छोटा विनय था। मृतक युवक के दो बच्चे अनिकेत 6 वर्ष और रामगोपाल 3 वर्ष है। घटना से परिजनों समेत पत्नी मधु और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *