आउटसोर्सिंग को देश के लिए बताया खतरनाक

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के धाता अध्यक्ष बने विकास
– आउटसोर्सिंग को देश के लिए बताया खतरनाक
फोटो परिचय- अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की बैठक को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार।
धाता, फतेहपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के तत्वावधान में नगर पंचायत धाता के जलकल विभाग में सफाई कर्मचारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए धाता इकाई का गठन कर विकास को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक की अध्यक्षता विकास कुमार बल्मीकि व संचालन दिनेश बाल्मीकि महासचिव ने किया। बैठक में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि जिले की सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की शाखा का गठन किया जाएगा। इसी क्रम में आज विकास को सर्वसम्मत से अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ नगर पंचायत धाता की शाखा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग इस देश के लिए खतरनाक है। आउटसोर्सिंग के नाम पर पूरे देश में भ्रष्टाचार हो रहा है। कभी पीएफ के नाम पर तो कभी बीमा के नाम पर कभी ईएसआई के नाम पर कर्मचारी अगर सवाल खड़ा करते हैं तो उनके ऊपर तरह-तरह के दबाव बनाए जाते हैं। एजेंसी और संबंधित अधिकारी उनको निकालने की धमकी देते हैं। साथी कर्मचारी विनोद कुमार ने कहा कि हम सभी को एक होकर काम करना पड़ेगा। तभी हमारी सुनवाई होगी। दिनेश बाल्मीकि महासचिव ने कहा कि पूरे जनपद में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ का गठन हो रहा है हमारा संगठन सफाई कर्मचारियों की हितो के लिए हमेशा आगे रहता है। बैठक में संदीप कुमार, रितेश कुमार, मिथिलेश, मुन्नालाल, राजेश कुमार, गीता देवी, कमला देवी, नवरतिया, दिलीप कुमार, दीपक कुमार, अनिल कुमार, शिव प्रताप, उमेश कुमार, पवन कुमार सहित आउटसोर्सिंग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *