Uttarakhand : लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डम्पर ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत

Uttarakhand : हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सोमवार को एक तेज रफ्तार डम्पर ट्रक ने कई वाहनो को टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दुर्घटना स्थल पर मौजूद एक Uttarakhand पुलिस अधिकारी ने बताया कि देहरादून से आ रहे ट्रक ने टोल प्लाजा पर कतार में खड़ी तीन कारों को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ जिससे टोल प्लाजा पर अफरातफरी मच गई।

West Bengal BJP की कार्रवाई, 4 पदाधिकारी अस्थायी रूप से निष्कासित

यह टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और एक खंभे तथा डंपर के बीच फंस गई जिससे कार में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) कर्मियों को क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकालने और उसे टोल प्लाजा से हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

मृतकों की पहचान देहरादून के रतनमणि उनियाल और पंकज कुमार के रूप में हुई है। वे सप्ताहांत के बाद अपनी ड्यूटी पर लौटने के लिए टिहरी जा रहे थे, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि वे टिहरी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में काम करते थे। उन्होंने बताया कि डम्पर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि डम्पर ट्रक की चपेट में आई दो अन्य कारों में सवार लोग सुरक्षित हैं।

Uttarakhand  डम्पर चालक को हिरासत में ले लिया गया

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि डम्पर के ब्रेक फेल होने या अधिक गति से वाहन चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *