उत्तर प्रदेश: के गोरखपुर जिले में भटहट के करमहां बुजुर्ग गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान मस्जिद के पास साउंड सिस्टम बजाने पर विवाद हो गया। गैर-हिंदू युवकों ने डीजे का तार तोड़ दिया और श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन भी तोड़ दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया लेकिन ग्रामीण आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।
Highlights
1. गुलरिहा के करमहां बुजुर्ग गांव में शनिवार की रात हुई घटना
जागरण संवाददाता, भटहट। गुलरिहा थाना क्षेत्र के करमहां बुजुर्ग गांव में शनिवार की रात 10 बजे श्रद्धालु दुर्गा प्रतिमा लेकर मस्जिद के बगल से जा रहे थे। प्रतिमा के साथ डीजे बजाने पर आपत्ति जताते हुए गैर हिंदू युवकों ने साउंड सिस्टम का तार तोड़ दिया।
विरोध पर चार-पांच लोगों के मोबाइल फोन तोड़ दिए। सूचना पर भटहट चौकी प्रभारी शशि किरण सिंह फोर्स के साथ पहुंचे मामला शांत कराने में जुट गए। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने प्रतिमा स्थापित करने से इनकार कर दिया।