निष्पयोज्य पूजन सामग्री व पुरानी मूर्तियों का 21 को करेंगे एकत्रीकरण

मां गंगा को स्वच्छ बनाए रखने का समिति चलाएगी अभियान
निष्पयोज्य पूजन सामग्री व पुरानी मूर्तियों का 21 को करेंगे एकत्रीकरण
फोटो परिचय- बैठक करते गंगा बचाओ सेवा समिति के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति की एक बैठक कैंप कार्यालय पीलू तले चौराहा में प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि दीपावली पर के उपरांत पूजित गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां विभिन्न देवालयो और घरों में रखी है उनको विधि विधान से गंगा तक के किनारे नगर से एकत्रीकरण कर उनका भू विसर्जन किया जाएगा। जिससे पर्यावरण प्रदूषण न हो तथा मां गंगे की धारा अविरल बनी रहे।


संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि 21 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे से चौक हनुमान मंदिर से मुराइन टोला हनुमान मंदिर, पथरकटा चौराहा, पटेलनगर हनुमान मंदिर, आवास विकास, शनि देव मंदिर, तांबेश्वर मंदिर, राधानगर शिव मंदिर, हरिहरगंज एवं साईं मंदिर कलक्टरगंज, आईटीआई रोड आदि देवालय एवं घरों से मूर्तिया एवं निष्पयोज्य पूजन सामग्री को 21 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को एकत्रित किया जाएगा। जिनका भू विसर्जन भिटौरा के गंगा तट के किनारे किया जाएगा। सभी भक्तों से अपील है कि अपने घरों की मूर्तियां उक्त चिन्हित स्थानों में रख दें ताकि उनको समय से उठाया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से संजय गुप्ता, बृजेश मिश्रा दिलीप मोदनवाल, वीरेंद्र साहू, मनोज सोनी, गुड्डू इस्लाम राइन, आदित्य श्रीवास्तव, आकाश मोदनवाल, रोहित चौरसिया, आशीष अग्रहरि, सुरेन्द पाठक आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *