लेखपाल हत्याकाण्ड पर संघ आक्रोशित,सीबीआई जांच कराए जाने की मांग

 बरेली में लेखपाल हत्याकाण्ड पर संघ आक्रोशित
सीएम को ज्ञापन भेजकर सीबीआई जांच कराए जाने की मांग
फोटो परिचय- संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते लेखपाल।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बरेली जनपद में लेखपाल मनीष कश्यप की निर्मम हत्या व अपहरण समेत प्रदेश के अन्य लेखपालों के साथ आए दिन हो रही घटनाओं पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने नाराजगी का इजहार किया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर घटना की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की।
शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह की अगुवई में एक प्रतिनिधि मंडल संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा। जहां सीएम को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि बरेली जनपद में लेखपाल मनीष कश्यप की निर्मम हत्या व अपहरण समेत प्रदेश के अन्य लेखपालों के साथ आए दिन हो रही घटनाओं पर संघ में नाराजगी है। मांग किया कि लेखपाल की हत्या सत्यापन हेतु डीएनए जांच की शीघ्र रिपोर्ट मंगवाकर मृत्यु की स्थिति स्पष्ट की जाए, घटना की सीबीआई जांच कराई जाए, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी करके सजा दिलाई जाए, मृतक/अपहृत का परिवार गरीब व सहाय है, आश्रितों को पचास-पचास लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाए, मृतक आश्रित कोटे में नौकरी एवं असाधारण पेंशन व देयकों का भुगतान तत्काल किया जाए, इच्छुक लेखपालों को शस्त्र लाइसेंस बिना पुलिस कार्रवाई के एसडीएम रिपोर्ट पर दिए जाएं, लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के साथ हो रही घटनाओं को गैर जमानती अपराध घोषित किया जाए, क्षेत्र में रात्रि निवास की बाध्यता समाप्त की जाए, लेखपालांे से एफआईआर दर्ज न करवाई जाए, राजस्व संहिता की धारा 67 की रिपोर्ट के लिए आनलाइन पोर्टल विकसित किया जाए। इस मौके पर मंत्री लववीर सिंह, भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *