चोरी की बैटरी के साथ दो गिरफ्तार
फोटो परिचय- चोरी की बैटरी के साथ पुलिस की हिरासत मंे चोर।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खखरेरू थाना पुलिस ने ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने वाले दो चोरों को दो बैटरियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
खखरेरू थाना पुलिस ने पंजीकृत मु0अ0सं0 63/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित दो वांछित अभियुक्त मो0 कौनेन उर्फ टोबो पुत्र नबी अहमद व विनय रैदास पुत्र सितालू निवासीगण कस्बा व थाना खखरेरु को डाकघर खखरेरु से बरहटा जाने वाले रास्ते वेस्ट भट्टा के पास कस्बा से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की गई ट्रैक्टर की दो बैटरी बरामद की है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में अपराध धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नारायण सिंह यादव, प्रहलाद, शोभिताष जैन, राहुल कुमार चैहान व हेड कांस्टेबल विवेकानन्द शामिल रहे।
चोरी की बैटरी के साथ दो गिरफ्तार, चोरी की बैटरी बरामद की
