कच्ची शराब बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
फोटो परिचय- बरामद लहन व शराब को नष्ट करती पुलिस।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ हथगाम, फतेहपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलेमऊ गांव में शनिवार की सुबह हथगाम पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने कच्ची शराब बनाने वाले दो अभियुक्त को पकड़ लिया। जिनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई है।
एसपी धवल जसवाल के निर्देशन में अवैध शराब निष्कर्षण व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हथगाम व पुलिस आबकारी की संयुक्त टीम ने ग्राम आलेमऊ में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बनाते हुए रंगे हाथ दो अभियुक्तों रंजन पासवान व हरछठी पासवान को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 06 कुंतल लहन व 60 लीटर कच्ची शराब मय उपकरण के बरामद कर उनके विरुद्ध स्थानीय थाने पर मुअस 208/2024 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया। गिरफ्तार अभियुक्त रंजन पासवान पुत्र दुखी पासवान निवासी आलेमऊ व हर छठी पासवान पुत्र दुखी पासवान निवासी आलेमऊ के पास से बरामद की गई तीन प्लास्टिक की पीपिया में 20-20 लीटर अवैध शराब व 6 कुंतल लहन मौके पर ही पुलिस ने नष्ट किया। गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी वृंदावन राय, उपनिरीक्षक राजन कनौजिया, उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल उमेश कुमार, मुकेश कुमार, महिला कांस्टेबल, वैशाली दुबे, दीपक कुमार, वीरेंद्र सिंह संयुक्त टीम आबकारी प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिंह शामिल रहे।