पुलवामा के शहीदों का बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान
– जाबांज सैनिकों की स्मृति में कैंडल जलाकर नेताजी की प्रतिमा पर दी श्रद्धांजलि
फोटो परिचय- नेताजी की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देते रेडक्रास सोसाइटी के लोग।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में यूथ आइकॉन व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक में शहीद हुए जाबांज सैनिकों की स्मृति में कैंडल जलाकर पत्थरकटा चैराहे पर स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल में श्रद्धांजलि दी। सभी लोगों ने भारत माता की जय, वंदेमातरम, वीर सैनिक अमर रहें, पुलवामा हमले का बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी लालजी श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार, आजीवन सदस्य रीता सिंह तोमर, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, सर्वेश गुप्ता, रामप्रकाश मौर्य, केके सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार, अंगद सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, सौरभ उमराव सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जाबांज सैनिकों की स्मृति में कैंडल जलाकर नेताजी की प्रतिमा पर दी श्रद्धांजलि
