पर्व से पहले ही ट्रेनें फुल, आरक्षण के पड़े लाले

पर्व से पहले ही ट्रेनें फुल, आरक्षण के पड़े लाले
– पर्व को देखते हुए अभी से ट्रेनों में शुरू हो गई मारामारी
– दीपावली के बाद पूर्वांचल के प्रमुख पर्व छठ पूजा
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। दीप पर्व एवं छठ पूजा से पहले ही मुंबई, दिल्ली और गोरखपुर अप व डाउन की ट्रेनें फुल हैं। नौबत यह है कि स्लीपर के साथ ही एसी में भी रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। 100 से ऊपर की वेटिंग चल रही है।
दिवाली और छठपूजा पर घर आने जाने वालों की ट्रेनों और बसों में भीड़ बढ़ जाएगी। इधर, भीड़ बढ़ने से ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए जद्दोजहद होने लगी है। रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर एक हफ्ते से बीस से तीस फीसदी भीड़ बढ़ी है। सुबह आठ बजे खिड़की खुलते ही लोग पहुंच जाते हैं। पर कानपुर व प्रयागराज स्टेशन से होकर मुंबई आने जाने वाली ट्रेनों में जगह का अभाव है। गाडियों का आलम है कि लोग स्लीपर में गैलरी में सफर कर रहे हैं।
इनसेट-


दस नवंबर तक यही स्थिति रहेगी
स्टेशन के आरक्षण क्लर्क की मानें तो तीज त्योहार का समय चल रहा है। दस नवंबर तक ट्रेनों की यूं ही स्थिति बनी रहेगी। वैसे अभी तो आरक्षण मिलना टेढ़ी खीर से कम नहीं है। आरक्षण कराने स्टेशन पहुंचे रवीन्द्र पाल ने बताया कि गाड़ी में वेटिंग है। तीन दिन से आ रहे हैं। कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। वहीं असलम खां ने बताया कि मुंबई जाने को रिजर्वेशन कराने आए थे पर सीट नहीं है। हर बार त्योहार पर यही स्थिति बनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *