हुनर की नवाचारी पाठशाला में भाग लेते प्रशिक्षक व शिक्षिका आसिया फारूकी।

अस्ती विद्यालय में हुनर की नवाचारी पाठशाला का उद्घाटन
फोटो परिचय- हुनर की नवाचारी पाठशाला में भाग लेते प्रशिक्षक व शिक्षिका आसिया फारूकी।
फतेहपुर। प्राथमिक विद्यालय अस्ती नगर क्षेत्र में मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की स्वरोजगार उत्तर प्रदेश मुहिम की ओर से पंद्रह दिवसीय सॉफ्ट टॉयज बनाने का कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने किया।


चेयरमैन श्री मौर्य ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका की सांेच की सराहना करते हुए कैंप में हुनर को सीखने वाली महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि इस कैंप में गरीब तबके की महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। ताकि वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें। प्रशिक्षण देने हेतु कानपुर से पुनीता को बुलाया गया हैं। साथ ही बड़ौदा रोज़गार उत्तर प्रदेश की पूरी टीम भी सहयोग कर रही है। ये कैंप अस्ती विद्यालय में चलाया जा रहा हैं। इसमें सॉफ्ट टॉयज, बच्चों के खिलौने, मोटू पतलू, जानवर, चिड़या आदि बनाकर महिलाओं को दक्ष किया जा रहा हैं। राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त शिक्षिका आसिया के प्रयासों से यह कैंप प्रारंभ हो पाया है। उनका कहना हैं कि इससे समाज में ऐसे लोगों के प्रति सम्मान विकसित होगा जो आस पास छोटे मोटे काम कर रहे हैं। विद्यालय के बच्चे कार्य और उसके महत्व को समझेंगे। ऐसे में प्रदेश की बेसिक शिक्षा के आंगन में स्वरोजगार मेले और कार्यशाला का आयोजन एक मिसाल होगा और बच्चों की सोच को विकसित कर दूरगामी अच्छे परिणाम देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *