वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक को व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन पार्सल व्यवस्था पुनः चालू कराने की मांग

रेलवे स्टेशन पर पार्सल व्यवस्था पुनः चालू कराने की मांग
– वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक को व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय- वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते व्यापारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन में पार्सल व्यवस्था को पुनः चालू कराए जाने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज को ज्ञापन सौंपा। स्टेशन पर दो मिनट के बजाए पांच मिनट स्टापेज कराए जाने की भी मांग की गई है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक को दिए गए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने बताया कि फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व ज्यादातर गाड़ियों के माध्यम से लोडिंग एवं अनलोडिंग पार्सल का कार्य सुचारू रूप से चल रहा था। कोरोना काल के बाद से रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 14118, कालिंदी एक्सप्रेस, 12428 रीवा एक्सप्रेस, 15484 महानंदा एक्सप्रेस, 15003/15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस, गाड़ियों का स्टॉपेज 5 मिनट से 2 मिनट हो जाने के कारण पार्सल का कार्य प्रभावित हो गया है। बताया कि गाड़ियों के ठहराव का समय कम होने की वजह से फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर लोडिंग एवं अनलोडिंग का कार्य बन्द हो गया है जिससे जनपद के समस्त व्यापारीगणों का व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सभी व्यापारीगण का रेल मुख्य परिवहन की सुविधा है परन्तु लोडिंग एवं अनलोडिंग का कार्य बन्द होने की वजह से समस्त व्यापारीगणों का व्यापार बन्द होने की कगार पर है, जिसकी वजह से सभी व्यापारियों का जीविकोपार्जन चला पाना अत्यंत मुश्किल हो गया है। वर्तमान समय में मछली और सब्जी की बुकिंग के लिए विभिन्न व्यापारीयों से वार्ता चल रही है और आने वाले दिनों में बुकिंग बढ़ाने हेतु सभी प्रयासरत रहेंगे। मांग किया कि व्यापारियों के विकास व परिवार के जीवन यापन की सुविधा हेतु रेलवे स्टेशन पर पुनः उपरोक्त गाड़ियों का ठहराव दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट किया जाए। ताकि व्यापार की वृद्धि के साथ रेलवे के राजस्व में भारी वृद्धि हो सके। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, नरेन्द्र सिंह रिक्की, मनोज कुमार गुप्ता, अरुण कुमार एवं समस्त व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *