बापू व शास्त्री जी की जयंती पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान
– सफाई के प्रति जागरूक रहने की अपील, सभी को दिलाई स्वच्छता की शपथ
फोटो परिचय- पालिका के सफाई निरीक्षक मो. हबीब को सम्मानित करते जनप्रतिनिधि व डीएम।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़- फतेहपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में स्वच्छ भारत दिवस सम्मान समारोह, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का सम्मान समारोह एवं संपूर्णता अभियान के समापन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधायक खागा कृष्णा पसवान, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने दीप प्रज्जवलित कर एवं महात्मा गॉंधी जी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित करके शुभारंभ किया। स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा अभियान, स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मे विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने वालों को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने प्रत्येक विकास खंड के ग्राम के सामुदायिक शौचालय से 01-01 केयर टेकर, एक-एक ग्रामीण सफाई कर्मी, चार खंड प्रेरकों, एक जिला सलाहकर एवं पांच पंचायत सहायकों कुल 36 कर्मियों एवं स्वच्छ भारत मिशन शहरी में अच्छे कार्य करने वाले 45 सफाई मित्रों, नौ स्वच्छ घर स्वामियों व दो स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर को प्रशस्ति पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया। जनपद के सरकारी कार्यालयों मे बेहतर साफ सफाई करने पर जिला ग्राम्य विकास अभिकरण विभाग के परियोजना निदेशक शेषमणि सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। नीति आयोग के निर्धारित 06 इंडिकेटरो पर आकांक्षी ब्लॉक में संपूर्णता अभियान में सभी इंडिकेटरो पर बेहतर कार्य करने पर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला कार्यक्रम अधिकारी को तुलसी का पौध, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में 27 ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम को टीबी मुक्त बनाने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने पर महात्मा गॉंधी की कांस्य की मूर्ति, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई। साथ ही अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र प्रताप, अपर उप जिलाधिकारी अभिनीत कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव नयन गिरि, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप कृषि निदेशक, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यंगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जनप्रतिनिधियो सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।