गुणवत्तापूर्ण किए जाएं जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के कार्य: डीएम
– जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी कर धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश
फोटो परिचय- जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक में भाग लेते जनप्रतिनिधि व डीएम।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि में उपलब्ध धनराशि का उपभोग खनिज प्रभावित क्षेत्रों में किया जाता है, जिसमें उच्च प्राथमिकता वाले कार्य पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वयोवृद्ध एवं निशक्त लोगांे का कल्याण, कौशल विकास, स्वच्छता एवं अन्य प्राथमिकता वाले भौतिक अवसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा एवं जल विभाजक विभाग, खनन वाले क्षेत्र में पर्यावरीय गुणवत्ता में वृद्धि करने अन्य उपाय, प्रशासनिक या अधिष्ठान संबंधी व्यय आदि के कार्य सम्मिलित है। उन्होंने पूर्व में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से कराए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही शेष बचे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित कार्यदाई संस्था को दिए। साथ ही जिन कार्यों की द्वितीय किस्त की धनराशि अवमुक्त नहीं हुई है उसको जल्द से जल्द सभी कार्यवाही पूरी कर धनराशि अवमुक्त कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं विभागों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही नए प्रस्तावों को नियमानुसार कार्यवाही कर मानक के अनुरूप सम्मिलित किया जाये। इस मौके पर विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, विधायक खागा कृष्णा पासवान, सांसद प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), वनाधिकारी, जिला खनन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, आरईएस, जिला पंचायत राज अधिकारी, समिति के सदस्य सहित संबंधित उपस्थित रहे।