अपहृत पुत्र की बरामदगी के खुलासे से खुश होकर अध्यक्ष “बृजेश सोनी” ने की प्रशंसा
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ – पुलिस अधीक्षक श्री धवल जायसवाल जी द्वारा गत माह हुसैनगंज के व्यापारी के अपहरण की घटना का,अति शीघ्र खुलासा करने पर,”टीम अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल” ने आज पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री धवल जायसवाल, क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुशील दुबे,शहर कोतवाल श्री तारकेश्वर राय,थाना प्रभारी सतपाल सिंह,SOG प्रभारी विनोद गुप्ता, धन्यवाद/आभार पत्र प्रदान कर के उनका सम्मान किया और मनोबल बढ़ाने का काम किया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय जी ने व्यापारियों को पूरी तरह से आश्वत किया कि, आप लोग खुलकर व्यापार करे,आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है।
इस मौके में टीम अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से बृजेश सोनी,संजय गुप्ता,विनोद गुप्ता, शैलेन्द्र शरण सिंपल, रज्जन गुप्ता,संजय जौहरी,संदीप गुप्ता, कमलेश गुप्ता,विनोद सिंह चंदेल,मुकीम,जय नारायण गुप्ता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।