परिषदीय विद्यालयों की छात्र उपस्थिति का तय हुआ लक्ष्य,अब 75 फीसदी,,,

    अब 75 फीसदी से कम उपस्थिति पर होगी कार्रवाई
– परिषदीय विद्यालयों की छात्र उपस्थिति का तय हुआ लक्ष्य
– 60 प्रतिशत से बढ़ा कर अब किया गया 75 फीसदी
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बीएसए ने स्कूलों में छात्र उपस्थिति का मानक 60 से बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया है। 75 प्रतिशत से कम छात्र उपस्थिति पर अब विद्यालयों को नोटिस जारी की जाएगी। बीएसए ने 13 सौ से अधिक परिषदीय स्कूलों को नोटिस जारी कर स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का अल्टीमेटम दिया है।


शिक्षाधिकारी के फरमान से परिषदीय स्कूलों में छात्र उपस्थिति को लेकर शिक्षकों पर दबाव बढ़ गया है। बीते साल 60 फीसदी छात्र उपस्थिति को लेकर विभाग ने शिक्षकों पर दबाव बनाया था तो इस माह यह बढ़कर 75 फीसदी हो गया है। बीएसए भारती त्रिपाठी ने सभी 13 ब्लॉकों व नगर क्षेत्रों में स्थित उन 1399 स्कूलों की सूची जारी की है जहां अक्टूबर के पहले दस दिनों में छात्र उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम रही है। बीएसए ने चेतावनी दी है कि यदि 25 अक्टूबर तक की समीक्षा में छात्र उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम रही तो सम्बन्धित स्कूल स्टाफ के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी और ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। विभाग की मानें तो उपस्थिति का जिले की रैकिंग में है अहम रोल होता है। सीएम डैश बोर्ड में जिले की प्रत्येक माह जारी होने वाली रैकिंग में स्कूलों में छात्र उपस्थिति का भी रोल है। छात्र उपस्थिति का प्रतिशत बढ़ने पर रैकिंग भी सुधरेगी। इसे देखते हुए शिक्षकों पर छात्र उपस्थिति को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है।
इनसेट-
  धान कटवाने में मस्त हैं परिषदीय बच्चे


नवरात्रि के बाद से ही बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे त्योहार, मांगलिक कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ धान की फसल को खेत से घर तक पहुंचाने में परिजनों के साथ लगे हैं। शिक्षकों के समझाने बुझाने का भी खास असर नहीं दिख रहा है। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि 75 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति करना कितना असान होगा। फिलहाल शिक्षक नए टारगेट को पूरा करने के लिए मशक्कत में जुट गए हैं।

 बकाए एरियर, बोनस व वेतन भुगतान की मांग


.
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। नगर पालिका परिषद फतेहपुर में समस्त कर्मचारियों को दीपावली एवं छठ पर्व से पूर्व महंगाई, बकाए एरियर, बोनस व वेतन भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सभासद ने ईओ को ज्ञापन सौंपा।
ईओ को दिए गए ज्ञापन में बताया कि दीपावली एवं छठ पर्व जैसे महत्वपूर्ण पर्व को देखते हुये स्थायी, संविदा, आउटसोर्सिंग समस्त कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्गत शासनादेश के अनुसार वेतन/महंगाई भत्ता एरियर बोनस का भुगतान समय से पहले कराया जाए। ताकि कर्मचारी एवं उनके परिवारिजन हर्षाेउल्लास के साथ पर्व मना सके।

संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव


  मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़  थरियांव, फतेहपुर। थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव में नीम के पेड़ पर एक युवक का शव लटकता हुआ मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार हसवा विकास खंड के रामपुर थरियांव के लक्ष्मनपुर गांव निवासी जगरूप पुत्र सुंदर अपने माता पिता के साथ गांव में रहता था। गुरुवार की शाम मृतक शराब पीकर अपने घर वालों से गाली गलौज कर रहा था। तभी घर वाले सो गए। घर के पास खड़े नीम के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक चार भाई और एक बहन थी। बड़े भाई का नाम धर्मराज, राकेश महेश हैं। बड़े भाई धर्मराज और बहन दोनों की शादी हो चुकी थी। बड़े भाई महेश की शादी नहीं हुई थी। एक भाई राकेश करीब 15 वर्ष पहले ही खत्म हो गया था और पूरा परिवार गांव में ही रहता था। मृतक मेहनत मजदूरी करके परिवार चलता था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  बुजुर्ग सहित दो ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान


मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बीते 24 घंटे के अंतराल में बुजुर्ग सहित दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद गांव निवासी स्व0 हजारी लाल का पुत्र राम सजीवन 70 वर्ष ने आज सुबह बहू की बदसलूकी से तंग आकर जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बहलोलपुर भूतपुर गांव निवासी संतोष का 27 वर्षीय पुत्र राजपटेल ने घरेलू कलह के चलते जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन जिला चिकित्सालय लाए जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया।


ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम सकूरा के समीप ट्रक की चपेट में आ जाने से 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी लाए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव निवासी रामनरेश का पुत्र आशीष यादव देवमई ब्लाक स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में काम करता था। वह किसी काम से जा रहा था तभी सकूरा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


सड़क हादसों में मासूम समेत वृद्धा की मौत
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़  फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पांभीपुर के समीप पैदल खेत जा रही 65 वर्षीय वृद्ध महिला को बाइक ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं ललौली थाना क्षेत्र के शिवरी गांव के समीप घर के बाहर खेल रही छह वर्षीय मासूम को ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पांभीपुर गांव निवासी स्व0 गया प्रसाद की पत्नी राजकुमारी पैदल खेत जा रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसी प्रकार शिवरी गांव निवासी उदयभान की पुत्री अनवी घर के सामने खेल रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *