संभल घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए जांच

संभल घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए जांच
– भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के लिए खड़े भीम आर्मी के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। संभल घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराए जाने की मांग को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष अमन राज गौतम की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित दिए गए ज्ञापन में बताया कि चौबीस नवंबर को संभल जनपद में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान सरकार के स्थानीय प्रशासन के गलत मैनेजमेंट के कारण घोर अराजकता एवं दंगा हुआ। दंगे में चार युवकों की जान चली गई और कई नागरिक व पुलिस कर्मी घायल हुए। आज तक लोग घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं। पुलिस के अनुचित रवैये के कारण लोगों में भय बना हुआ है। यहां की स्थिति आज तक बिगड़ी हुई है। बाहरी लोगों का आना-जाना बंद है। स्कूल, कालेज एवं बाजार भी बंद है। आम जनता परेशान है। पुलिस अज्ञात के नाम पर घरों में घुस-घुसकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। मांग किया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए। अज्ञात के नाम पर निर्दोष लोगों को न फंसाया जाए। यहां के माहौल को शीघ्र ही भाईचारा का संदेश देकर शांति एवं सदभावपूर्ण किया जाए एवं निर्दोष लोगों को तत्काल छोड़ा जाए। इस मौके पर शिव कुमार, विजय कुमार, नरेन्द्र गौतम, कौशल किशोर गौतम, मुन्ना लोधी, प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *