प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान
– पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतका के परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ किशनपुर, फतेहपुर। थाना क्षेत्र के अमनी गांव में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना को लेकर लोगों को भी तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। उधर मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
अमनी गांव निवासी गुरू सोनकर की 15 वर्षीया पुत्री सोनम देवी सोनकर कक्षा 10 की छात्रा थी। बुधवार की शाम परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर उसने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी की आत्महत्या के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उधर प्रेमिका की मौत की खबर सुनकर गांव के रहने वाले शिव नरेश के 20 वर्षीय पुत्र दिलीप कोरी ने भी जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिलीप कोरी गुड़गांव में आइस्क्रीम बेचने का काम करता है और होली मनाने मंगलवार को गांव आया था। बताया जाता है कि रात 8 बजे घर से बिना बताए गया। दिलीप जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने चैकी पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना पर युवक के मोबाइल पर कॉल की जाए पर लगातार बेल जा रही थी। तभी सर्विलांस के माध्यम से युवक का लोकेशन ट्रेस किया गया तो वह बारात शाला के पास महुवा के पेड़ से लटकता हुआ मिला। प्रेमी युगल की आत्महत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह दौड़ गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि युवक गुड़गांव में रहकर आइसक्रीम की फैक्ट्री में काम करता था और दो दिन पहले ही युवक गांव वापस आया था। ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक और किशोरी के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर देर शाम सोनम के परिजनों ने किशोरी को डांट फटकार लगाई थी जिसके बाद शाम को किशोरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेम में पागल दिलीप कोरी जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पाया और खुद भी पेड़ में लटक कर जान दे दी। उधर युवक के परिजनों ने किशोरी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि युवक को जबरन अपने साथ ले जाया गया और जंगल में हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किए। वहीं पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ में जुटी हुई है।
पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतका के परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार
