रिकार्डिंग ने जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण की खोली पोल

  रिकार्डिंग ने जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण की खोली पोल
शिक्षा विभाग ने मान्यता विहीन स्कूल को बचाने के लिए लगाई झूठी रिपोर्ट
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर- नगर क्षेत्र में जनसुनवाई पोर्टल पर की गई एक गंभीर शिकायत को शिक्षा विभाग ने कागजों में महज औपचारिकता निभाकर फर्जी तरीके से निस्तारित कर दिया। मामला नारायण ई-टेक्नो स्कूल राधानगर से जुड़ा है। जहां शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि विद्यालय द्वारा शासन की मंशा के विपरीत छात्रों से किताबों के साथ-साथ यूनिफॉर्म, टाई, बेल्ट आदि की जबरन खरीद कराई जा रही है। साथ ही 10000 तक की सिक्योरिटी मनी वसूल की जा रही है।
शिकायतकर्ता ने पोर्टल पर दर्ज विवरण में यह भी बताया कि स्कूल द्वारा खुद की सुविधा अनुसार किताबें छपवाकर भारी मुनाफे पर बेची जा रही हैं, जबकि स्कूल की मान्यता तक स्पष्ट नहीं है। शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता और वेतन का भी कोई पारदर्शी मानक नहीं है। शिकायत में कहा गया कि कम पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को भी शिक्षण कार्य में लगा दिया गया है, जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। यह शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के आईजीआरएस संदर्भ संख्या पर दर्ज की गई थी लेकिन इस शिकायत का जो निस्तारण किया गया, वह बेहद सवालों के घेरे में है। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र की ओर से रिपोर्ट दी गई कि शिकायतकर्ता से संपर्क के प्रयास में उन्हें कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। कॉल का स्क्रीनशॉट संलग्न कर दिया गया और मामला श्पुंजितश् कर दिया गया। वास्तविकता यह है कि शिकायतकर्ता ने स्वयं पुष्टि किया कि उनसे बात हुई थी और कॉल के दौरान बीएसए कार्यालय के एक बाबू ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि नारायण ई-टेक्नो स्कूल की मान्यता नहीं है और विद्यालय को नोटिस जारी किया जाएगा। यही नहीं, शिकायतकर्ता के पास उस बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्र ने इस पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी विस्तृत शिकायत की थी। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी फर्जी रिपोर्ट लगाकर न सिर्फ मुख्यमंत्री के आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं, बल्कि जनसुनवाई व्यवस्था की गंभीरता को भी नुकसान पहुँचा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *