उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य ने वितरित किए प्रमाण-पत्र
– अंग्रेजी रेमेडियल प्रशिक्षण से लाभान्वित हो रहे शिक्षक
फोटो परिचय- शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित करते डायट प्राचार्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। परिषदीय विद्यालयों में जूनियर स्तर के बच्चों को इंग्लिश का प्रॉपर नॉलेज एवं उनके दिलों दिमाग से अंग्रेजी के डर को दूर करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अंग्रेजी रेमेडियल प्रशिक्षण के 7 वें व 8 वें बैच का समापन उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा ने किया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों में अपने कला कौशल का भी मुजाहरा किया। प्रशिक्षण के बाद शिक्षक तरो-ताजा होकर अपने-अपने विद्यालयों के लिए प्रस्थान किया।
नोडल अमृत कुमार प्रवक्ता डायट द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रशिक्षण के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उप शिक्षा निदेशक श्री कुशवाहा ने कहा कि प्रशिक्षण में सीखे गए ज्ञान कौशल और अनुभव का कक्षा शिक्षण में अनुप्रयोग कर विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा के प्रति रुचि विकसित कर उनके अधिगम प्रतिफल को बढ़ाएं। तभी यह प्रशिक्षण सार्थक होगा। समापन सत्र को प्रशिक्षण के नोडल अमृत कुमार यादव प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण बैच में ऐरायां और मलवां विकास खंड के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। लैंग्वेज स्किल्स, न्यू वोकैबुलरी का विकास, अंग्रेजी भाषा का एक्सपोजर प्रोवाइड कराना, बच्चों को ग्रामर का ज्ञान कराना, सिंपल टेक्स्ट के माध्यम से नए शब्द न्यू वड्र्स एवं सेंटेंज वाक्यों को समझने एवं प्रयोग करने का हुनर विकसित करना, सही करेक्ट प्रोनंसीएशन उच्चारण एवं इंटोनेशन के साथ अभिव्यक्ति देना, स्टोरी के कैरक्टर्स और उनके बीच के संबंध को समझना, डिफिकल्ट एंड न्यू वड्र्स के अर्थ, स्पेलिंग और प्रोनंसीएशन सिखाना, पाठ पर आधारित क्वेश्चंस एवं आंसर्स देने की बच्चों में काबिलियत पैदा करना आदि प्रशिक्षण के ऑब्जेक्टिव्स रहे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों अंग्रेजी भाषा के आधारभूत कौशल सुनना, बोलना, पढ़ना और लिखना सहित पाठ योजना निर्माण, लर्निंग गैप की पहचान, गद्य, पद्य, व्याकरण शिक्षण की विधियों, सिचुएशनल और डायरेक्ट मैथड के बारे में विस्तार से बताया गया। यह प्रशिक्षण कक्षा 6, 7 व 8 में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया। समापन समारोह में सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर संदर्भदाता अरविंद कुमार यादव, ललित कुमार, महेंद्र सिंह यादव, बृजेश कुमार, गंगा चरण एवं नरेश कुमार ने रुचि पूर्ण ढंग से शानदार प्रशिक्षण दिया। नोडल अमृत कुमार यादव का नेतृत्व सराहनीय रहा। उन्होंने बीच-बीच मोटिवेशनल स्पीच प्रस्तुत कर प्रशिक्षण को और अधिक सार्थक बना दिया।