श्री रामकृष्ण सांई मंदिर में जन्मोत्सव व भजन संध्या का हुआ आयोजन

  श्री रामकृष्ण सांई मंदिर में जन्मोत्सव व भजन संध्या का हुआ आयोजन
– आयोजक ने भक्तों को पट्टिका से विभूषित कर तुलसी का पौध किया प्रदान
फोटो परिचय- चेयरमैन राजकुमार मौर्य को पट्टिका पहनाकर सम्मानित करते आयोजक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित श्रीरामकृष्ण सांई मंदिर में भगवान का जन्मोत्सव व भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डॉ अनुराग ने मंदिर परिसर में स्थित सभी देवी देवताओं का माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया तत्पश्चात रात्रि 8 बजे से भजन कीर्तन रवि द्विवेदी व विनोद श्रीवास्तव एवं उनकी मंडली ने प्रारंभ किया। जिनमे कभी राम बनके कभी श्याम बनके, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते तो तुम हो कन्हैया, ये चमक ये दमक बगियन में महक जैसे भजनों में उपस्थित भक्त भक्ति में सराबोर रहे। भजनों की श्रंृखला में डॉ विवेक, डॉ अनुराग, वर्षा, अनुराग मिश्र व उनकी माता ने भी भजन प्रस्तुत किये तत्पश्चात रात्रि 12 बजे आचार्य विमलकान्त त्रिपाठी ने विधिवत मंत्रोच्चार व घंटा, शंख की ध्वनि के साथ भगवान का पूजन व जन्मोत्सव सभी भक्तों ने मनाया। जैसे ही 12 बजे भक्तों ने बधाई व

सोहर गीत गाए आयोजक डॉ अनुराग ने सभी भक्तों को जय श्री कृष्ण पट्टिका से विभूषित कर प्रसाद के साथ साथ तुलसी का पौधा भी प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण हेतु स्वयं के साथ साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने का निवेदन किया। इस अवसर पर डॉ श्याम बिहारी श्रीवास्तव, पद्मिनी श्रीवास्तव, नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य, प्रह्लाद सिंह गौतम, महेंद्र शुक्ल, नीरज सिंह चौहान नगर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आशीष कुमार तिवारी सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक, वर्षा श्रीवास्तव, दीपिका श्रीवास्तव, राकेश केसरवानी अध्यक्ष महानंद

रामलीला कमेटी, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी कार्यकारिणी सदस्य डॉ विवेक, मोहन ज्योति, डॉ तारक नाथ सरकार, अनुराग मिश्र, संजय सिन्हा, दिनेश श्रीवास्तव मानस मर्मज्ञ, चेतन यादव, अमित गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, केके सिंह, मनोज कुमार, लालजी श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, विनय कुमार, प्रीतेश श्रीवास्तव, आशीष मिश्र, अभिषेक सैनी, लक्ष्मण बाबा, अर्णव, अनुष्का, आद्या सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश कुमार श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *