सांसद ने सदन में उठाया बेरोजगारी का मुद्दा
– सांसद नरेश उत्तम के कदम की हो रही सराहना
फोटो परिचय- सदन में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिले के सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने जनपद के बेरोजगार युवाओं का मुद्दा सदन में उठाते हुए पढ़े लिखे नोजवानों के लिए नियुक्ति निकलने की मांग किया है।
मंगलवार को जनपद के सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल में लोकसभा में जनपद के बीएड व बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त पढ़े लिखे नौजवानो का मुद्दा उठाते हुए मांग किया कि जनपद में बड़ी तादात में युवा बीएड व बीटीसी डिग्री धारी होने के बावजूद भी रोजगार से महरूम है। ऐसे में सरकार जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती निकालकर युवाओं को रोजगार देने का काम करें। जनपद के सांसद द्वारा सदन में बेरोज़गारी का मुद्दा उठाये जाने से समाजवादी पार्टी के अलावा युवा वर्ग में खुशी की लहर है। वहीं सपा सांसद के इस कदम से सपाई फूले नहीं समा रहे हैं। बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर अक्सर हमलावर देखे जाते हैं। ऐसे में जनपद के सांसद नरेश उत्तम पटेल द्वारा बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों को बल देते हुए दिखाई देते हैं। वहीं भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार को भी घेरते हुए नज़र आ रहे हंै। पिछले दिनों कई मामलों को लेकर सपा सांसद की सोशल मीडिया के माध्यम से काफी आलोचना भी की गई थी। युवाओं से जुड़ी हुई समस्या उठाकर सपा सांसद ने एक तीर से कई निशाने को साधने एवं विरोधियों को जवाब देने का काम किया है। प्रदेश व जनपद के बेरोजगारी के मुद्दे को सदन में उठाने पर सपा सांसद के समर्थकों व कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। लोग उनसे जनपद की अन्य समस्याओं जिसमे ओवर लोडिंग, अवैध खनन, ज़मीनों पर अवैध कब्जे, पुलिस उत्पीड़न समेत अन्य मुद्दों को भी सदन में उठाने की मांग तेज़ हो रही है।
सदन में उठाया मुद्दा, सांसद नरेश उत्तम के कदम की हो रही सराहना
