कूल प्वाइंट के वोल्टास अधिकृत सर्विस सेंटर की भव्य रीओपनिंग हुई।

  इस्माइल कूल प्वाइंट का हुआ उद्घाटन
फोटो परिचय- इस्माइल कूल प्वाइंट का शुभारंभ करते अतिथि।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के प्रसिद्ध सर्विस सेंटर इस्माइल कूल प्वाइंट के वोल्टास अधिकृत सर्विस सेंटर की भव्य रीओपनिंग हुई। वोल्टास परिवार के वरिष्ठ अधिकारी व डीलरों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को खास बना दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वोल्टास रीजनल सर्विस हेड भूपेंद्र कुमार सिंह, वोल्टास बीएसएम राजकरण यादव, वोल्टास बेको सर्विस मैनेजर प्रदीप कुमार, वोल्टास डिस्ट्रीब्यूटर अशोक ओमर और वोल्टास डीलर अनीस अहमद उपस्थित रहे। गणमान्य व्यक्तियों ने टीम को अपने बहुमूल्य अनुभव साझा करते हुए सेवा क्षेत्र में सफलता के कई अहम मंत्र दिए। वोल्टास के वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम को यह समझाया कि ग्राहकों के साथ हमारा बर्ताव, हमारे ड्रेस कोड और बॉडी लैंग्वेज से ही ग्राहक हमें जज करते हैं। उन्होंने टीम को यह भी सिखाया कि कस्टमर के साथ बातचीत कैसे करनी चाहिए, उन्हें खुश और संतुष्ट कैसे रखना है, और उन्हें उच्च-स्तरीय सेवा प्रदान करने के तरीके क्या हैं। इस्माइल कूल प्वाइंट के मुख्य संचालन अधिकारी सहनूर आलम (शीबू) ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और वोल्टास टीम का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए खास है। वोल्टास परिवार ने हर कदम पर हमारा साथ दिया। पूरी टीम ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर मोहम्मद शाहिद सीओओ, उदित गुप्ता प्रबंध निदेशक, सुमित सोनी महाप्रबंधक, आमिर खान एवं फैजान खान कार्य प्रबंधक ने मिलकर सभी व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संभाला। इस्माइल कूल प्वाइंट अब वोल्टास की अधिकृत सेवाओं के साथ ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने और सेवा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *