कम्बल पाते ही खिल उठे जरूरतमंदो के चेहरे

  कम्बल पाते ही खिल उठे जरूरतमंदो के चेहरे
फोटो परिचय- जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करते मुख्य अतिथि संतोष गुप्ता व प्रधान शिवकुमारी सोनकर।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ अमौली/फतेहपुर। कस्बे की ग्राम प्रधान शिव कुमारी सोनकर ने ज़रूरतमंद ग्रामीणों को कंबल भेंट कर सर्दी से राहत दी। भीषण सर्दी एवं कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त गलन भरी सर्दी एवं भीषण कोहरे के चलते बुजुर्गों एवं असहाय ग्रामीणों समेत आम जनमानस का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जिसको देखते हुए कस्बे की महिला ग्राम प्रधान शिव कुमारी सोनकर ने अपने निजी धन से लोगों को गलन भरी सर्दी से राहत देने के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता एवं ग्राम प्रधान शिवकुमारी सोनकर ने कस्बा निवासी शकुंतला, चंद्रपाल, शिवकली, रमेश चंद्र, रामप्रताप, सरोजिनी समेत लगभग एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं एवं बुजुर्गों समेत जरूरतमंद लोगों को कंबल भेंट कर स्वस्थ जीवन की कामना की। इस मौके पर प्रधान पति प्रकाश चंद्र सोनकर, राजेश सोनकर, अर्जुन सोनकर, रवि दुबे समेत स्थानिक ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *