होली के पर्व पर गैस सब्सिडी की चेक पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे
– योजनाओं को धरातल पर उतारकर कार्य कर रही डबल इंजन की सरकार: राजेन्द्र
फोटो परिचय- लाभार्थी को प्रतीकात्मक सिलेण्डर व सब्सिडी की चेक सौंपते जहानाबाद विधायक व डीएम।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। होली के त्योहार पर खुशियों के उपहार के रूप में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार लखनऊ से किया। जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की उपस्थिति में देखा व सुना गया। जनपद में पात्र लाभार्थियों को प्रतीकात्मक एलपीजी सिलेण्डर व सब्सिडी चेक वितरित की गई।
विधायक जहानाबाद ने बधाई देते कहा कि डबल इंजन की सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर कार्य कर रही है। सबका साथ सबका विकास, सबके विश्वास व सबके प्रयास से कार्य किया जा रहा है। सरकार में किसानों, युवाओं, गरीबों, वंचितों को योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धुएं से आजादी, स्वास्थ्य पर सकरात्मक प्रभाव तथा पर्यावरण सुधार जैसे सार्थक लाभ प्राप्त हुए। पीएम उज्जवला योजना की पारदर्शिता बनाये रखने हेतु सिलेण्डर रिफिल पर मिलने वाली सब्सिडी का आधार प्रमाणित बैंक खाते मे अंतरण किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, जल्द से जल्द कराकर पात्रों को लाभान्वित किया जाये। डीएम रविन्द्र सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि शासन से जो दिशा निर्देश प्राप्त होते हैं उसके अनुसार पात्रों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि खाद्यान्न से संबंधित जो भी समस्या आ रही है उसकी पंजिका बनाते हुए जिला स्तर व तहसील स्तर पर नियमानुसार कार्यवाही कर शिकायतों का उचित निस्तारण कराए और इस पर शतत निगरानी बनाए रखें। आए हुए अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) जिला पूर्ति अधिकारी सहित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों सहित संबंधित उपस्थित रहे।
होली के पर्व पर गैस सब्सिडी की चेक पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे
