चेयरमैन ने दो सीसी मार्गों का किया शिलान्यास
– शहर के विकास को लेकर पालिका तत्पर: राजकुमार
फोटो परिचय- सीसी मार्ग का शिलान्यास करते अध्यक्ष राजकुमार मौर्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के जयरामनगर में नगर पालिका परिषद की बनाई जा रही सीसी रोड व नाली का शिलान्यास चेयरमैन राजकुमार मौर्य एडवोकेट किया। नगर पालिका परिषद के जेई अमर सिंह ने बताया कि अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने दो रोड का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। जिसमें राम अवतार के मकान से पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन के बच्ची लाल के मकान होते हुए मूलचंद द्विवेदी के मकान तक 110 मीटर सीसी रोड व नाली निर्माण जिसकी लागत 6 लाख 32 हजार रुपए बताई गई है। दूसरी रोड शिवलाल के मकान से कामता प्रसाद यादव के मकान तक 80 मीटर लंबी सीसी रोड व नाली निर्माण जिसकी लागत 6 लाख 54 हजार रुपए है। इन दोनों रोड का शीघ्र ही निर्माण किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि शहर के विकास में नगर पालिका द्वारा सभी मोहल्ले की रोडो को बनाया जा रहा है। शहर को स्वच्छ रखना के लिए सभी रोड बनाई जा रही है। पानी बिजली की समस्याओं से निजात भी लोगों को दिया जा रहा है। गली-गली स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के सभासद प्रतिनिधि अंशु सिंह सहित मोहल्ले के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
चेयरमैन ने दो सीसी मार्गों का किया शिलान्यास
