ठगी पीड़ित के एक लाख पांच हजार की धनराशि कराई वापस
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। साइबर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में एनसीआरपी पोर्टल एवं पीड़ितों के दिये गए शिकायती प्रार्थना पत्र की जाँच के अनुक्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम ने सार्थक प्रयास करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि उनके क्रेडिट कार्ड खाते में पुनः वापस कराई। शिकायतकर्ता ने उच्चाधिकारियों व साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम का आभार व्यक्त किया।
बताते चलें कि 08 जनवरी को धर्मेन्द्र राय पुत्र राम भवन निवासी ग्राम उमरा पोस्ट आलमपुर गेरिया थाना खखरेरू ने साइबर क्राइम पुलिस थाना में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने नाम पर काल करते हुए ओटीपी पूंछकर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से कुल 104900 रूपए की धनराशि आनलाइन ट्रांसफर कर लिया। साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से ट्रांसफर किए गए रूपयो का विवरण प्राप्त करते हुए संबंधित बैंक व मर्चेन्ट से संवाद कर ट्रांसफर धनराशि को होल्ड कराते हुए विधिक अनुक्रम कर सम्पूर्ण धनराशि 104900 रूपए आवेदक के क्रेडिट कार्ड में सकुशल पुनः वापस करा दी गई। रूपए वापस कराने वाली टीम में निरीक्षक मो0 कमर खान, उपनिरीक्षक रणधीर सिंह, कांस्टेबल प्रवीन सिंह, शुभेन्दु रंजन, अजय कुमार, अभिषेक कुमार शामिल रहे।