कक्ष निरीक्षक के रूप में शिक्षकों की लगेगी डयूटी, 23 तक अपडेट करें शिक्षकों का ब्यौरा

23 तक अपडेट करें शिक्षकों का ब्यौरा
यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के रूप में शिक्षकों की लगेगी डयूटी
– त्रुटिपूर्ण डाटा पर सम्बंधित प्रधानाचार्य होंगे जिम्मेदार
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा विभाग तेजी से तैयारियों में जुट चुका है। जिन शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में लगनी है उनका ब्यौरा 23 दिसंबर 2024 तक अपडेट किया जा सकता है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। सभी प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अपलोड कराये गये विवरणों का एक बार पुनः पूरी सतर्कता एवं गहनता से जांच कर लें। विशेषकर शिक्षकों के नाम, जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, पंजीकरण संख्या एवं अध्यापन का विषय, अर्हता एवं हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के जिस विषय के अध्यापन के लिए उनकी नियुक्ति की गयी है उस विषय का विषय कोड एवं विषय के नाम की सावधानी पूर्वक जांच कर ले, जिससे कोई भी शिक्षक किसी गलत विषय में परीक्षक नियुक्त न हो सके। यह भी ध्यान रखा जाय कि किसी भी दशा में एक शिक्षक का विवरण एक से अधिक विद्यालयों से अग्रसारित न होने पाये। पोर्टल पर अपलोड कराई त्रुटिपूर्ण एवं भ्रामक सूचनाओं के आधार पर यदि कोई अयोग्य शिक्षक परीक्षक नियुक्त हो जाता है तो इसके लिये संबंधित प्रधानाचार्य उत्तरदायी होंगे। उन्होंने कहा कि अपडेशन के लिए 23 दिसंबर तक साइड खुली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *