राज्य सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे जिले के शिक्षक: आलोक
– आगामी सात, आठ व नौ जनवरी को आगरा में होगा सम्मेलन
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला व जिला मंत्री अमित कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ का 57 वां राज्य सम्मेलन मुफीद-ए-आलम इंटर कालेज मोतीलाल नेहरू रोड आगरा में आगामी सात, आठ व नौ जनवरी को होगा। जिसमें बड़ी संख्या में जिले के शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।
संघ के जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी के अलावा शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा. महेन्द्र देव सम्मिलित होंगे। सम्मेलन में प्रदेश के कोने-कोने से लगभग पांच हजार शिक्षक प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन के समक्ष चयन बोर्ड अधिनियम की सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 21, शिक्षकों की पदोन्नति संबंधी धारा 12 व प्रधानाचार्यों की पदर्थ पदोन्नति संबंधी धारा 18 की बहाली, पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधा का लाभ, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन आदि 15 प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी के साथ प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था संगठनात्मक गतिविधियों आदि पर विशेष चर्चा होगी। सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को आगामी सात, आठ एवं नौ जनवरी को विशेष आकस्मिक अवकाश शिक्षा निदेशक ने स्वीकृत कर दिया है।