चेयरमैन ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
– टीचर्स कालोनी में आठ लाख की लागत से होगा निर्माण
फोटो परिचय- सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के टीचर्स कॉलोनी में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य व सभासद सुनील गुप्ता ने विधिवत पूजन कर नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। नगर पालिका परिषद के जेई अमर सिंह ने बताया कि यह सीसी रोड की लंबाई 75 मीटर है और लागत लगभग आठ लाख रुपए है। रोड के दोनों तरफ नाली बनाई जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कहा कि नगर पालिका और हमारे प्रयास से शहर की ज्यादा सीसी रोडो को बनाया जा रहा है। जहां पानी की समस्या है वहां नल का निर्माण भी बहुत तेजी से किया जा रहा है। शहर का विकास ही हमारी प्राथमिकता है। इस मौके पर ठेकेदार विनोद शरण गुप्ता (दादा), सभासद आतिश पासवान, शादाब अहमद, सुरेश मौर्य, धीरेंद्र मौर्य, धीरेंद्र पाल, ज्ञान सिंह मौर्य, चंद्र किशन पाल, अरविंद शुक्ला, पार्थ शरण गुप्ता, अनुज मौर्य, धीरेन्द्र सिंह टीटू, हिमांशु सिंह आदि लोग मौजूद रहे।