दरगाहों व कब्रिस्तानों की साफ-सफाई कराने की मांग
– ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी ने चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय- चेयरमैन को ज्ञापन सौंपते कमेटी के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़फतेहपुर। आगामी तेरह फरवरी को होने वाले शबेबरात पर्व पर दरगाहों व कब्रिस्तानों की साफ-सफाई कराए जाने की मांग को लेकर ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य को ज्ञापन सौंपा।
कमेटी के अध्यक्ष चैधरी मोईन उद्दीन राईन व जनरल सेक्रेटरी वारिस उद्दीन की अगुवई में एक प्रतिनिधि मंडल चेयरमैन राजकुमार मौर्य से मिला और उन्हें ज्ञापन देकर बताया कि आगामी तेरह फरवरी को शबेबरात का पर्व है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने पूर्वजों की कब्रिस्तान जाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ करते हैं। साथ ही कब्रिस्तानों पर सजावट भी की जाती है। मांग किया कि सभी कब्रिस्तानों व मस्जिदों के आस-पास पर्व से पूर्व साफ-सफाई का इंतेजाम करके चूने का छिड़काव किया जाए, कब्रिस्तानों, मस्जिदों व दरगाहों के आस-पास खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त करवाया जाए व कब्रिस्तानों के आस-पास यदि जलभराव है तो उसे साफ करवाया जाए, कब्रिस्तानों के मार्ग पर टूटी नालियां, पुलिया व चोक नालियों को ठीक करवाया जाए व त्योहार के दिन गंदे जानवरों के विचरण पर रोक लगाने के लिए पशु पालकों को निर्देशित किया जाए। इस मौके पर शब्बीर, मो. इस्माइल के अलावा कमेटी के अन्य लोग भी मौजूद रहे।
ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी ने चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन
![ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी ने चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी ने चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन](https://www.azranews.in/wp-content/uploads/2025/02/3-7.jpg)