ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किया सम्मानित
फोटो परिचय- ताइक्वांडो खिलाड़ियों को सम्मानित करते चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के कलक्टरगंज स्थित बचपन प्ले स्कूल में रविवार को ताइक्वांडो खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले का मान बढ़ाने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के चेयरमैन किशन मेहरोत्रा ने सभी विजयी खिलाड़ियों का मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप चैक स्टेडियम लखनऊ में 30 व 31 जनवरी को फतेहपुर के 11 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करके जनपद का नाम रोशन किया। आदर्श वर्मा, कर्णिका सिंह, दित्य पांडेय, तनुज बाजपेई, आशु मौर्य, आरव अग्रहरि, वत्सल श्रीवास्तव ने गोल्ड मेडल, सानिध्य कुमार, अंजलि मिश्रा, साक्ष्य चैधरी, दीक्षा सिंह ने सिल्वर मेडल, अनुज साहू ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। कोच भारत वर्मा और शिव कुमार के साथ उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला, सचिव राजकुमार ने सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किया सम्मानित
