एसपी की तबादला एक्सप्रेस में दो थानाध्यक्षों की छिनी कुर्सी
– पुलिस लाइन में रहे निरीक्षक को मिला सुल्तानपुर घोष थाना
– अपराध शाखा में रहे उपनिरीक्षक अनिरूद्ध को मिला हथगाम थाना
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी। जिसमें दो थानाध्यक्षों की जहां कुर्सी छिन गई वहीं पुलिस लाइन में रहे निरीक्षक को ललौली थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। एसपी से सभी स्थानांतरित निरीक्षक व उपनिरीक्षकों से अपनी नवीन तैनाती वाले थानों में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया सेल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जहानाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना हुसैनगंज, मीडिया सेल प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना ललौली, पुलिस लाइन में रहे निरीक्षक तेज बहादुर सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना सुल्तानपुर घोष, धाता थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार पाण्डेय को थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक, न्यायालय सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक लान सिंह को साइबर थाने का प्रभारी बनाया गया। राधानगर थाना प्रभारी निरीक्षक रहे रमेश कुमार पटेल को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह को अपराध शाखा, असोथर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य को अपराध शाखा, अपराध थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर लाल को बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक, डीसीआरबी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा को राधानगर थाना प्रभारी निरीक्षक, मंझिलगांव चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक विकास सिंह को मलवां थानाध्यक्ष, मलवां थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक अभिलाष तिवारी को असोथर थानाध्यक्ष, हुसैनगंज थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह को जहानाबाद थानाध्यक्ष, अपराध शाखा के उपनिरीक्षक अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी को हथगाम थाने का नया थानाध्यक्ष व बिंदकी कोतवाली के उपनिरीक्षक रहे अंकुर कैथवास को धाता थानाध्यक्ष बनाया गया। ललौली थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक वृंदावन राय व थरियांव थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार राय को पुलिस लाइन भेज दिया। इसके अलावा सुल्तानपुर घोष थाने के थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी को गैर जनपद स्थानांतरण होने के कारण पुलिस लाइन भेजा गया।
अपराध शाखा में रहे उपनिरीक्षक अनिरूद्ध को मिला हथगाम थाना, तबादला एक्सप्रेस दौड़
