पार्क व स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का छात्रों ने किया विजिट-चेयरमैन ने बच्चों का संवर्धन व मार्गदर्शन किया

  पार्क व स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का छात्रों ने किया विजिट
– चेयरमैन ने बच्चों का संवर्धन व मार्गदर्शन किया
फोटो परिचय-विजिट करने आए स्कूली बच्चों का मार्गदर्शन करते चेयरमैन।
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद ने राष्ट्रीय बाल दिवस राष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष में अटल बिहारी बाजपेई पार्क स्थित वेज़ टू वंडर पार्क एवं फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट मदारीपुर में सरस्वती विद्या मंदिर, नेहरू बाल युवा विकास मंदिर एवं सरस्वती मां विद्या मंदिर खंभापुर के स्कूली बच्चों ने अपने अध्यापक अध्यापिका के साथ एक्सपोजर विजिट किया।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने बच्चों के संवर्धन एवं मार्गदर्शन हेतु संबोधन किया। सूक्ष्म जलपान लंच पैकेट वितरण किया गया। भ्रमण के दौरान पालिका के अभियंता विजय कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आर चंद्राकर, स्वास्थ्य लिपिक मोहम्मद हबीब, डीपीएम संजय सिंह ने प्लांट में स्थापित मशीनों के संचालन एवं रखरखाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सभासद साबिर अहमद, विवेक यादव, शादाब अहमद, अरुण कुमार, पवन द्विवेदी, राम सिंह पटेल, नफीस अहमद, दिनेश तिवारी खलीफा, आफताब अहमद, भिक्कू मामा, श्यामू जायसवाल, आतिश पासवान, विनय तिवारी, गुड्डू यादव, सुनील कुमार गुप्ता, अयाज अहमद उर्फ राहत, अखिलेश कुमार, शहजाद अनवर, दीपक कुमार मौर्य के अलावा सुपरवाइजर परवेज अहमद एवं स्वच्छता दूत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *