चंद्रभानु इंटर कालेज में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
– छात्र-छात्राएं दिखा रहे जौहर, समापन पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
फोटो परिचय- दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। चंद्रभानु इंटर कालेज दमापुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन तेरह दिसंबर तक किया जा रहा है। जिसमें बुधवार को खेलों का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक अभय सिंह ने किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कल (आज) सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ होगा।
बुधवार को सौ मीटर, दो सौ मीटर व चार सौ मीटर दौड़, सुलेख प्रतियोगिता, खो-खो, कबड्डी आदि का आयोजन कराया गया। गुरूवार को क्रास कन्ट्री रेस, सुलेख प्रतियोगिता, गोला फेंक, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, खो-खो, कबड्डी आदि का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का जौहर दिखाया। कल (आज) प्रतियोगिता का समापन होगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पुरस्कार वितरण होगा। गोला फेंक जूनियर बालक वर्ग में पुनीत कुमार प्रथम, गोला फेंक सीनियर बालिका वर्ग में प्रिंसी देवी प्रथम, लंबी कूद सीनियर बालक वर्ग में आशीष कुमार, ऊंची कूद सीनियर बालक वर्ग में विमल कुमार, क्रास कन्ट्री रेस बालिका वर्ग में रश्मि पटेल, बालक वर्ग में बाॅबी, चार सौ मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में अनीता देवी व चार सौ मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में अमित ने बाजी मारी। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनिल राज सिंह, उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी, पुत्तन लाल, अरूण कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, आलोक वर्मा, खेलकूद प्रभारी नरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र, रवि कुमार सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता, शैलेष कुमार, अभिषेक, संजय कुमार सिंह, संदीप कुमार, दिलीप कुमार, देवी प्रसाद, नन्हू लाल, रोहित सिंह, राजेन्द्र कुमार, विक्रम सिंह, रामनरायण उत्तम, जनार्दन अवस्थी समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।