औद्योगिक इकाईयों की समस्या को लेकर शासन को भेजा स्टीमेट

औद्योगिक इकाईयों की समस्या को लेकर शासन को भेजा स्टीमेट
– इंटरलॉकिंग रोड, स्ट्रीट लाइट, नाला निर्माण का प्राथमिक से होगा काम: राजेश
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद के मलवां विकास खंड के औद्योगिक क्षेत्र चौडगरा में लंबे समय से जलजमाव की समस्या प्रमुख समस्या के रूप में रही है। क्षेत्र के दुग्ध उत्पादक डेयरी संचालक राजेश मिश्रा द्वारा मासिक बैठक के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष जल जमाव, जल निकासी, नाला निर्माण, के साथ आवागमन में होने वाली समस्या के लिए ओवर ब्रिज की मांग करते हुए स्थानीय समस्या से डीएम को अवगत कराया था। जिलाधिकारी के निर्देशन में एसडीम बिंदकी के साथ औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां बजबजाती हुई चोक पड़ी नालियां, क्षतिग्रस्त सड़कें देख जिम्मेदारों को दिए आवश्यक निर्देश निरीक्षण के बाद अधिकारियों द्वारा शासन को एस्टीमेट भेजा। डेयरी संचालक राजेश मिश्रा ने बताया कि अधिकारियों द्वारा औद्योगिक घरानों की समस्याओं को देखते हुए एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा है। मार्च के महीने बाद जल निकासी व नाला निर्माण के साथ प्रमुख समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन मिला है। दस दिन पूर्व स्थलीय निरीक्षण का भी फोटो वीडियो शासन को भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *