राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत

शासन स्तर पर रखी जाएंगी प्रधानों की समस्याएं: ललित
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत
फोटो परिचय- संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा का माला पहनाकर स्वागत करते प्रधान।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। प्रधानों की समस्याओं को शासन स्तर पर रखा जाएगा। प्रधानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। यह बात शनिवार को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान लोधीगंज स्थित कार्यालय में स्वागत के उपरान्त कही।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा का फूल-माला पहनाकर जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू, ब्लाक अध्यक्ष असोथर उदय सिंह मौर्य, बहुआ अध्यक्ष हेमलता पटेल, हथगाम अध्यक्ष बलराम पाल व महासचिव सूर्य प्रकाश सिंह ने किया। स्वागत के उपरान्त प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि जिले में ग्राम स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जो प्रधानों को समस्या आ रही है उनकी समस्या का समाधान किया जाए। सरकार स्वयं स्वीकार कर चुकी है कि राज्य की 12168 ग्राम पंचायत ऐसी हैं जिसमें मानदेय, बिजली बिल, आपरेशन, कायाकल्प आदि में सारा पैसा खर्च हो रहा है तो सरकार से आहवान है कि 12168 छोटी ग्राम पंचायतों को पांच लाख रूपए प्रतिवर्ष के हिसाब से धनराशि लागू करें। उन्होने कहा कि हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन डालने में जिन रास्तों को ध्वस्त किया गया उनको इस्टीमेट में बनाए जाने का प्राविधान है। उन्होने कहा कि इस समस्या को जिला पंचायत राज अधिकारी के समक्ष रखते हुए शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर प्रधान बम्हरौली सोनू परिहार, बेंती सादात प्रधान सुरेन्द्र, आंबी प्रधान उमाशंकर, दीपक सैनी, जितेन्द्र साहू, आदित्य लोहारी, राकेश, वीरेन्द्र शिवहरे समेत अन्य प्रधान भी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *