पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में मदद करें समाज: आशीष

सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी को मिला सम्मान
– पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में मदद करें समाज: आशीष
फोटो परिचय-  सम्मान ग्रहण करते प्रदेश प्रभारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़  फतेहपुर। प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद अखंड भारत का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन, सम्मान समारोह एवं समीक्षा बैठक का आयोजन गौतमबुद्ध महाविद्यालय लखनऊ में हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट उमेश मौर्य ने प्रदेश में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदेश प्रभारी आशीष सिंह मौर्य को सम्मानित किया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी श्री मौर्य ने समाज में निरंतर हो रही घटनाओं पर खेद जताते हुए संगठन की सभी जिला इकाईयों को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवारांे से मिलकर न्याय दिलाने में मदद की जाए और समाज को जागरूक व संगठित करने पर भी बल दिया। इस अवसर पर अजय मौर्य, संतोष मौर्य, आनंद कुशवाहा, राजकुमार मौर्य, मनीष कुशवाहा, सीमा कुशवाहा, सुरेश मौर्य, रवि मौर्य, राघवेन्द्र मौर्य, कंचन मौर्य, रमाकांत मौर्य, राहुल, धीरज, अवध बिहारी मौर्य, मनीष मधुर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *